वीडियो में देखिए, नोटबंदी को लेकर जमकर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्त्ता

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 02:46 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इसी दौरान पीएम मोदी के सपोर्ट में आए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं में जमकर झड़प हुई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

क्या था पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी के कारण कांग्रेस के कुछ कार्यकर्त्ता मेडिकल कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने की कोशिश की। इसी दौरान भाजपा के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचे और कांग्रेसियों से पुतला छीनने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई।

पुलिस ने मामले को संभाला
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। लगभग 10 मिनट तक वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें