PM मोदी का डिजिटल इंडिया दे रहा है लोगों को धोखा

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 07:33 AM (IST)

आगरा: केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्रैडिट, डैबिट,ई-वालेट और मोबाइल वॉलेट से पैट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 फीसदी की रियायत देने की घोषणा की है। 12 दिसम्बर आधी रात के बाद यह व्यवस्था भी शुरू कर दी गई लेकिन यह छूट मिलना तो दूर, कस्टमर को पैट्रोल, डीजल के भुगतान पर चार्ज देना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया आगरा में, जहां कस्टमर द्वारा 700 रुपए का पैट्रोल खरीदने के बाद डिजिटल पेमैंट किया गया लेकिन उसके खाते से 720 रुपए काटे गए। रघुवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने एम.जी. रोड स्थित हुकु मचंद फ कीरचंद पैट्रोल पंप से 400 रुपए का पैट्रोल बाइक में डलवाया। भुगतान उनके द्वारा अपने पी.एन.बी. बैंक के खाते के ए.टी.एम. कार्ड से किया गया। बाद में उनके द्वारा बैंक स्टेटस चैक किया गया, तो उसमें से 420 रुपए काटे गए थे। खैर उन्होंने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। वे परेशान उस समय हुए जब हाल ही में उनके द्वारा 700 रुपए का इसी पैट्रोल पंप से पैट्रोल डलवाया गया और उनके खाते से 720 रुपए काटे गए। इस संबंध में वे अपनी बैंक शाखा में भी जाकर मिले लेकिन वहां से उन्हें कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला।

UP Hindi  News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें