युवाशक्ति के दम पर दुनिया को अपनी ताकत दिखा सकते हैं: PM मोदी

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 04:57 PM (IST)

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर कानपुर पहुंचे। मोदी यहां रेलवे मैदान पर भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह यहां देश के पहले भारतीय कौशल संस्थान की नींव भी रखेंगे। रैली स्थल पर केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रैली स्थल की सुरक्षा अभेद्य किले की तरह मजबूत की गई है। रैली स्थल पर अद्र्धसैनिक बलों के अलावा स्थानीय पुलिस तैनात है। भाजपा नेताओं का दावा है कि इस रैली में कानपुर और उसके आसपास के जिलों के करीब 5 लाख लोग भाग ले रहे हैं।

देश के पहले भारतीय कौशल संस्थान के भवन की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां देश के पहले भारतीय कौशल संस्थान के भवन की आधारशिला रखी। मोदी ने इस दौरान केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय सांसद डा. मुरली मनोहर जोशी मौजूद थे।

जानिए रैली को संबोधित करते और क्या कहा मोदी ने:-
* यूपी के नौजवानों के लिए योजनाएं चला रहे
* परिवर्तन करने को यूपी की जनता जी-जान से जुटी
ऊर्जावान नौजवानों के हाथों में हुनर आना चाहिए
उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल रही है
* युवा शक्ति से देश अपनी ताकत दिखा सकता है
* यूपी ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है
उत्तर प्रदेश में युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने उठाए कई कदम
* युवाशक्ति के दम पर दुनिया को अपनी ताकत दिखा सकते हैं
* यूपी ने देश को स्थिर सरकार देने में योगदान दिया
विकास की उड़ान से ही भारत की गरीबी खत्म होगी
* अपनो को संभालने में लगे, देश के लिए समय नहीं
* 30 साल से देश में चल रही समझौते की गाड़ी
* देश को संभालना पिछली सरकारों की प्राथमिकता नहीं रही
म्युनिसिपलिटी में चुने लोगों से भी बदतर विपक्ष के सांसद
* विपक्ष ने अपने हित के लिए पीरे सत्र नहीं चलने दी संसद
* बेईमानों की मदद में लगे विरोधी दल, लगाए नारे
* यूपी की जनता गुंड़ागर्दी से तंग
* पूरे महीने विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी
* हमारा एजेंडा कालाधन खत्म हो
* भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई जीतनी है
सर्वदलीय बैठक में चर्चा की बात कही थी
नोटबंदी से अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए
* गरीबों के गर कालेधन वाले खड़े हो गए थे
* कांग्रेस ने कभी भी देश को हिसाब नहीं दिया
* जल्द ही हर गांव में बिजली होगी
* हम देश के इमानदारों के लिए लड़ाई लड़ रहे
* देश को निराश होने का मौके नहीं दूंगा
* हम देश के किसान को भी ताकत देना चाहते हैं
* नोटबंदी से अच्छे-अच्छों का खेल खत्म हुआ
* 50 दिन क बाद मुश्किल खत्म होगी
* पीएम मोदी ने कानपुर रैली में की करोड़ों के ईनाम की घोषणा
* मोबाइल को बैंक बनाने पर विपक्ष का विरोध

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें