कानपुर ट्रेन हादसा: 'यात्रियों की मौत बेहद दुखद, बयां करने के लिए शब्द नहीं'

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली\कानपुर: पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों को लेकर हो रहे दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।मोदी ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं इस त्रासद रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों के साथ हैं। मैंने सुरेश प्रभु से बात की है। वह इस स्थिति पर गहरी नजर बनाए हुए हैं।

हादसे में 63 की मौत,150 घायल
कानपुर देहात जिले में तड़के इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे हुई इस दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। यह दुर्घटना कानपुर देहात जिले से करीब 100 किमी दूर पुखरायां में हुई। तब यात्री सो रहे थे।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें