नरेश अग्रवाल के विवादित बोल- 23 मई को मतगणना के बाद चौराहों पर बंदरों की तरह घूमेंगे अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 09:54 AM (IST)

हरदोईः अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बयान जारी कर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हरदोई में एक सभा को संबोधित करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि 23 मई को मतगणना के बाद अखिलेश चौराहों पर बंदरों की तरह घूमेंगे।

बीजेपी नेता ने कहा कि मतगणना के बाद 24 तारीख को मायावती कहेंगी कि मैं गठबंधन तोड़ती हूं, मुसलमान और अहीर ने मिलकर हमको धोखा दिया। उसके बाद अखिलेश चौराहे पर वानरों की तरह घूमेगा, चौराहे पर दौड़ता दिखाई देगा। इस दौरान नरेश अग्रवाल ने अखिलेश पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक अभिनेत्री के लिए मेरा टिकट काट दिया था। इसलिए अब इस अपमान का बदला भी आप लोगों को लेना है।

गौरतलब है कि कभी अखिलेश-मुलायम के करीबी रहे नरेश अग्रवाल 12 मार्च, 2018 को बीजेपी में शामिल हो गए थे। नरेश अग्रवाल का राज्यसभा कार्यकाल 23 मार्च, 2018 को खत्म हो रहा था। सपा ने उन्हें दोबारा राज्यसभा न भेजते हुए जया बच्चन को उम्मीदवार बना दिया था। इसी बात से नाराज उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

Deepika Rajput