सपा-बसपा के रिश्तों पर बोले नरेश अग्रवाल- ''एक सांपनाथ तो दूसरा नागनाथ''

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 12:15 PM (IST)

लखनऊः सपा-बसपा गठबंधन टूटने की कगार पर है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा अखिलेश पर फोड़ा है। जिसके चलते मायावती ने अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं अखिलेश ने भी अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ऐसे में सभी राजनेताओं की इस पर प्रतिक्रिया आ रही है।

इसी कड़ी में बीजेपी के नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक को सांपनाथ तो दूसरे को नागनाथ बताया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि यह तो पहले ही तय था कि यह गठबंधन चुनाव नतीजों के बाद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन था।

वहीं ईद के मौके पर उन्होंने लोगों को ईद की बधाई दी। अग्रवाल ने कहा है कि मुस्लिम समाज के लोगों को कुछ राजनीतिक पार्टियां गुमराह कर रही हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि बहकावे में आए बिना बीजेपी से जुड़ें।

Tamanna Bhardwaj