चंबल के कुख्यात डाकू अरविंद गुर्जर का मौसेरा भाई नरेश गुर्जर गिरफ्तार, UP-MP में दर्ज हैं 20 आपराधिक मामले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 04:55 AM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की भरेह पुलिस ने आत्मसमर्पण कर चुके चंबल के दुर्दांत दस्यु सरगना अरविंद गुर्जर के मौसेरे भाई एवं 5 हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर नरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस ने अपने यहां के अपराधियों की सूची इटावा पुलिस को सौंपी है। इसी सूची में नरेश गुर्जर का नाम भी शामिल था जिसके आधार पर नरेश गुर्जर की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि पहलन गांव निवासी नरेश अपने घर पर है जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उसे धर दबोचा।
PunjabKesari
नरेश गुर्जर के पास से 315 बोर का एक तमंचा दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। गुर्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 20 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। डाकू अरविंद गुर्जर ने अपने गैंग के साथ मध्य प्रदेश के भिंड में साल 2005 में ही समर्पण कर दिया है इसके बाद अरविंद गुर्जर को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन फिलहाल अरविंद गुर्जर को पैरोल पर रिहा कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static