नरेश टिकैत का बड़ा ऐलान- कल बागपत में पंचायत करने के बाद कूच करेंगे दिल्ली

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 02:03 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली की आड़ में बवाल होने के बाद किसान आंदोलन का पूरा दृष्य ही बदल गया है, लेकिन किसान अभी भी नए कृषि बिलों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि कल बागपत में पंचायत करने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। किसानों पर जो राजनीति हो रही है, उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे।

जानने योग्य है कि मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में भारी संख्या में लोग इक्टठा हुए। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख अजित सिंह ने भी बीकेयू को समर्थन दिया और उनके पुत्र जयंत चौधरी ने भी महापंचायत में हिस्सा लिया। जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘लाठी से देश नहीं चल सकता, सरकार का एक इकबाल होता है जो उसने खो दिया है।’आप सांसद संजय सिंह भी महापंचायत में शामिल हुए। वहीं इस दौरान नरेश टिकैत ने आंदोलन जारी रखने के लिए कहा। 

हालांकि, गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है जहां बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, लेकिन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक फिर भीड़ इक्टठी कर रहे हैं। 

Tamanna Bhardwaj