नरेश टिकैत का बड़ा बयान, बोलें- किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर पूरे देश में करेंगे बड़े स्तर पर प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 03:24 PM (IST)

बागपतः कोरोना संकट के बीच कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जन्मदिन मनाने सिसौली से गाजीपुर बॉर्डर जा रहे भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने बागपत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश मे बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। टिकैत ने कहा कि सरकार हठधर्मिता कर रही है कोरोना जैसी महामारी के बीच भी किसान आंदोलनरत है। ऐसे में सरकार को चाहिये कि वह किसानों की बात सुने।

बता दें कि आज भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जन्मदिवस है सिसौली से दर्जनों किसान  टिकैत का जन्मदिवस मनाने के गाजीपुर  बॉर्डर जा रहे हैं। भाकियू सुप्रीमो गाजीपुर बॉर्डर जाते समय बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर रुके थे जहां उन्होंने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। वहीं नरेश ने एक टिकैत परिवार पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाने वाली महिला को पागल करार दिया।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi