बसपा में जानें की खबरों का नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया खंडन, कहा- अंतिम सांस तक कांग्रेस में रहेंगे

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 03:24 PM (IST)

लखनऊ: पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा हमारी मुलाकात बसपा प्रमुख मायावती से नहीं हुई है। सोशल मीडिया में फर्जी खबरें चल रही है। उन्होंने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। नसीमुद्दीन ने कहा मैं पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ अंतिम सांस तक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहूंगा।  मेरे नेता, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और सोनिया गांधी है। बसपा में जानें की खबरे पूरी तरह से फैंक हैं।

बता दें कि यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले नसीमुद्दीन को  को बहुजन समाज पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद  बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बसपा ने उन पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाया था।  बाद में उन्होंने सफाई देते हुए ऑडियो टेप भी जारी किया था।  उन्होंने पार्टी प्रमुख मायावती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।  उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की ली थी 

Content Writer

Ramkesh