नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर की जमानत याचिका टली, अगली सुनवाई 27 जनवरी को

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 02:56 PM (IST)

लखनऊ: विशेष MP-MLA कोर्ट के न्‍यायाधीश पीके राय की अदालत में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा के मामले में कांग्रेस नेता (बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव) नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष राम अचल राजभर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।  MP-MLA  कोर्ट ने एक बार फिर जमानत याचिका टाल दी है। अब इस मामले की सुनवाई 27 जनवरी को सुनवाई होगी। MP-MLA कोर्ट ने दोनों नेताओं को 19 जनवरी से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि जुलाई 2016 में भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा अध्यक्ष मायावती के प्रति की गई एक टिप्पणी के बाद खासा विवाद उत्पन्न हुआ था। इसके विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। दयाशंकर सिंह की मां तेतरा देवी ने 22 जुलाई 2016 को हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आरोप लगाए थे कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा में उनके परिवार को अपशब्द कहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static