राष्ट्रगान में पाक सूबे के सिंध का है जिक्र, भारत के कश्मीर का नहीं-उलेमा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 05:18 PM (IST)

सहारनपुर(राम कुमार पुंडीर): उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर देवबंदी उलेमा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उलेमा ने कहा कि मैं कुरेशी साब से यह दरखास्त करता हूं कि हर आदमी को यह हक है कि वह अपने आप को अक्लमंद समझे, लेकिन यह किसी को हक नहीं है कि सबको आहमक समझे। कुरेशी साहब ने पूरी मुकम्मल मुकम्मते मुस्लिम को अहमक कह दिया है। हमें ताज्जुब है कि वो ना कोई इल्म-ए दीन से वाकिफ हैं, न ही काेई आलिम मौलाना  है।

वह फतवा देने बैठ गए जाहिर है कि वंदेमातरम में सीर किया कलेमात है पूरी उम्मद कह रही है तमाम उलेमा उम्मद कह रहे हैं इतनो का विरोध एक तन्हा आदमी जिसको दीन के इल्म की एक आबा नहीं जानता है वो शख्स मुखालफत कर रहा है।

राष्ट्रगान में पाक सूबे के सिंध का है जिक्र-उलेमा
इसके साथ ही उलेमा ने एक नया मुद्दा खड़ा किया है। उलेमा का कहना है कि जिस कौमी तराना का हमारे राष्ट्रगान में जिक्र किया गया है। वह पाकिस्तान सूबे के सिंध का है हमारे कश्मीर का नहीं। हम हुकूमत से मांग करते हैं कि फौरी तौर पर पाकिस्तान के सिंध का नाम निकालकर कश्मीर का नाम शामिल किया जाए।

वंदे मातरम् का विरोध करने वाले पागल हैं-अजीज कुरैशी
गाैरतलब है कि अजीज कुरैशी ने कहा था कि जाे राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का जो विरोध कर रहे हैं वह पागल हैं।