औरैया में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को पुलिस को सौंपा

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 09:59 PM (IST)

औरैया: एक तरफ राज्य और केंद्र सरकार पक्षियों को बचाने की कवायद में जुटी हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ मांसाहारी लोग अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र से सामने आया है। यहां आज राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की चौकी हरचन्दपुर के गांव छनन पुर्वा के निकट अछल्दा क्षेत्र के गांव चिंता नगला निवासी विकास कुमार ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। यह देख पास में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।      

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी को थाने ले गई और मृत मोर का पोस्टमाटर्म कराये जाने के लिए उसका शव वन विभाग सौंप दिया। इस सिलसिले में रामगढ़ निवासी अजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कारर्वाई की जायेगी। जानकारी मुताबिक राज्य में हाल ही में राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या करने के कई मामले प्रकाश में आये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static