बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की घटना का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:55 AM (IST)

Lucknow News: बीते दिनों बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं सहित छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की घटना की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग के सहायक रजिस्ट्रार (विधि) बृजवीर सिंह ने इस बाबत यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल व डीजीपी राजीव कृष्णा को नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है।

आयोग के सहायक रजिस्ट्रार (विधि) बृजवीर सिंह के स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को देश के सभी मानव अधिकारों की रक्षा और संवर्धन का दायित्व सौंपा है। साथ ही उसे मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 13 के अंतर्गत जाँच के लिए सिविल न्यायालय के समान शक्तियाँ प्राप्त हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static