NMC ने जारी किया वसीम रिज़वी को नोटिस, मांगनी होगी माफी नहीं तो हो सकती है कानूनी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 08:46 AM (IST)

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी का सुप्रीम कोर्ट में कुरान से 26 आयतों को हटाने संबंधी याचिका का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं मुस्लिम समाज का याचिकाकर्ता रिजवी के खिलाफ गुस्सा चरम पर है। फलस्वरूप राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। आयोग ने उनसे 21 दिन में इस बाबत जवाब मांगा है।

बता दें कि आयोग ने वसीम की विवादित टिप्पणियों और धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर उन्हें नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने वसीम रिज़वी को बिना शर्त माफी मांगने और अपना बयान वापस लेने की बात कही है। इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि अगर वसीम ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। दरअसल आयोग ने यह माना कि मीडिया में दिया गया रिज़वी का कुरान को लेकर बयान धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला और देश का माहौल खराब करने वाला है.
आयोग ने इसे सोची-समझी साजिश के तहत बयान बताया है।

Content Writer

Moulshree Tripathi