प्रकृति का कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेटी की मौत, मां घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 06:54 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मानसून नजदीक आते दिखाई दे रहा है ठीक उसी तरह ही बारिश का होना भी स्वाभाविक हो गया। परतु इसी बीच मूसलाधार बारिश के साथ प्रकृति भी इंसानो पर कहर बन कर टूट रही है। ऐसा ही ताज मामला अलीगढ़ जिले से सामने आया है। जहां पर बिजली ने एक युवती की जिंदगी को निगल लिया तो वहीं युवती के पास मौजूद महिला भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई जिसको उपचार के लिए स्वास्थ्यकेन्द्र अलीगढ़ भेज दिया गया है।

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के कोतवाली के इगलास के गांव हरोता का है जहां एक महिला और उसकी बेटी सहित करीब एक दर्ज लोग खेत पर धान की पौधे लगा रहे थे तभी अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती अंजली की मौके पर मौत हो गई,वहीं उसकी मां मालती पत्नी श्री निवास गम्भीर रूप से घायल होगई।  जिसको उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र अलीगढ़ भेज दिया गया है साथ ही मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोतवाली पुलिस के द्वारा  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में बिजली से हुई मौत से खेत पर फसल लगा रहे लोग दहशत में है। फिलहाल जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

Content Writer

Ramkesh