यूपी में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से आठ मजदूर किसानों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 03:20 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। किसान इस समय अपने खेतों में रोपाई की तैयारी भी कर रहे है। बीच गुरूवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कुशीगर में एक तथा देवरिया में सात लोगों की मौत हो गई है। जब कि कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम बढय़ा हरदो निवासी अमन यादव (15) पुत्र राणा प्रताप यादव गांव के पूरब खेत में काम कर रहा था, इस बीच बिजली गिर गई और चपेट में आने से अमन की मौत हो गई। जबकि साथ काम कर रही बहन गीता सुरक्षिति बच गई। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर (65) पुत्र हरगुन राजभर गांव के पूरब भैंस लेकर गए थे। इस बीच बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

खुदिया पाठक निवासी पंचदेव गोड़ (55) पुत्र स्व.गोपी गोड़ खेत में काम कर रहे थे। इस बीच बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में बिजली गिर गई। जिससे खेत में काम कर रहे सहारा सिंह (45) की मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र सिंह झुलस गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

इसी तरह भलुअनी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा में बिजली गिरने से सुदर्शन (60) पुत्र जीउत की मौत हो गई। जबकि मदनपुर के बलराम चक में रामायण (60) पुत्र सहदेव, रामसरीखा पुत्र महातम निवासी मानू बरवा थाना भलुअनी, कमलेश यादव (20) निवासी सेल्हरापुर थाना खुखुंदू, रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम जंगल इमिलिहां में बिजली गिरने से आरती यादव (28) पत्नी रमेश यादव झुलस गई। तरकुलवा के नरायनपुर निवासी महेश राजभर उम्र (35) वर्ष पुत्र विंध्याचल राजभर बिजली गिरने से झुलस गए। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया है। इस घटना में मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के निए भेज दिया है। 

Edited By

Ramkesh