मेरठ: शरारती तत्वों ने तोड़ी डॉ. अंबेडकर की मूर्ति, उपराष्ट्रपति ने कहा- ऐसे लोग पागल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 03:48 PM (IST)

मेरठः मेरठ में शरारती तत्वों द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। वहीं मूर्ति टूटने से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर सीओ मवाना ने पहुंचकर मामले को शांत करवााया। फिलहाल सीओ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना थाना मवाना क्षेत्र के मवाना खुर्द की है, जहां कुछ शरारती तत्वों ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही बढ़ते तनाव को रोकने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने भड़के हंगामे को शांत करवा दिया है। साथ ही सीओ ने लोगों को दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है।

वहीं इस मामले में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग पागल और बेशर्म होते हैं। बता दें कि इससे पहले भी अलीगढ़ में बाबासाहेब की मूर्ति की एक उंगली टूटी मिली थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था।