हो सकता था बड़ा रेल हादसा, पटरी पर मिला ढाई फीट का पत्थर

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 12:29 PM (IST)

हरदोई(आशीष द्विवेदी): रेल सुरक्षा के दावों को तार-तार करते हुए हरदोई में शनिवार सुबह कुछ शरारती तत्वों ने पटरी पर पत्थर रख रेल को उलटाने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ से उनकी यह कोशिश नाकाम रही। फिलहाल रेल ट्रैक को साफ कराने के बाद रेलवे मास्टर ने शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बघौली और मसीद स्टेशन के बीच में ट्रेन पटरी पर डाउन लाइन पर किन्हीं शरारती तत्वों ने एक ढाई से 3 फिट का पत्थर पटरी पर रख दिया। समय रहते अपलाइन से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने डाउन लाइन पर रखे पत्थर के टुकड़े को देख लिया और तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। रेल विभाग के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और रेल पटरी को साफ कराने का काम शुरू करवा दिया। वहीं रेल ट्रैक दुरुस्त पाए जाने के बाद यात्रियों व रेल विभाग ने राहत की सांस ली।

फिलहाल पुलिस ने स्टेशन मास्टर की तहरीर पर शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रेल यात्रियों और रेल ट्रैक से शरारत करने वालों का पता लगाने में जुटी है।