लखनऊ: हॉटस्पॉट इलाके का जायजा लेने पहुंचे नवीन अरोड़ा, पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 03:48 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने पूरी तरह से अपना पैर पसार लिया है। जिसके संक्रमण से राजधानी लखनऊ भी अछूता नहीं है। दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में करीब 17 ऐसे हॉटस्पॉट है जिन्हें पूरी तरह से सील किया गया है। ऐसे इलाकों से लगातार शिकायतें आ रही थी कि यहां पर रहने वाले लोगों को खाने, राशन और सब्जी की मार झेलनी पड़ रही है। इसी को देखते हुए लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा बुधवार को हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने हॉटस्पॉट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए।

इस दौरान नवीन अरोड़ा ने बताया की लखनऊ के सभी 17 हॉटस्पॉट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें नगर निगम, पुलिस और संबंधित नोडल अधिकारियों को जोड़ा गया है। साथ ही इलाके के रहने वाले लोगों को तथा पार्षद को भी इस ग्रुप से जोड़ा गया है। ताकि किसी भी तरह की अगर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वो इस ग्रुप में बता सकें। हॉटस्पॉट इलाकों का दौरा करने के दौरान नवीन अरोड़ा ने इन इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मियों को फेस शिल्ड और सैनिटाइजर के साथ ही जूस के पैकेट भी बांटे।

Edited By

Umakant yadav