भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम में खामियों को देख सख्त हुए नवनीत सहगल, अधिकारियों को लगाई फटकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 12:12 PM (IST)

अयोध्या: अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम का निरीक्षण करने अयोध्या पहुंचे।  इस दौरान निर्माण कार्य में उन्हे कई प्रकार की खामियां मिली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई।  बैठक कर अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही निर्माणाधीन स्टेडियम में खेल की गतिविधियां शुरू कर दी जाएगी। सचिव ने कहा कि स्टेडियम में खिलाड़ियों के बैठने और ठहरने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम प्रांगण में स्विमिंग पूल बैडमिंटन हैंडबॉल कोर्ट और एथलेटिक्स ट्रैक को जल्द तैयार कर लिया जाएगा इस दिशा में कार्य चल रहा है। किक्रेट ग्राउंड में DM 11 और S P 11 के बीच मैत्री मुकाबला खेला जाएगा।  निरीक्षण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी से नवनीत सहगल ने रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग में की जिम्मेदारी दी है।  इसके पहले नवनीत सहगल एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। नवनीत सहगल के साथ 16 अफसरों सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है। 

Content Writer

Ramkesh