यहां रावण के साथ जलाया गया नवाज शरीफ और चीन शी जिनपिंग का पुतला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2016 - 03:24 PM (IST)

कानपुर: यहां शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाके बाबूपुरवा में मंगलवार को लोगों ने दशहरे के दिन रावण के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आतंकियों के पुतले जलाए। लोगों ने पाकिस्तान और हाफिज सईद और सैयद सलाउद्दीन, अजहर मसूद जैसे मोस्ट वांटेड आतंकवादियों के पुतले फूंक कर आतंकवाद का कड़ा विरोध किया। इन आतंकियों के साथ चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी पुतला जलाया गया और निर्मित समानों के बहिष्कार की अपील की गई।

उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। इसलिए कानपुर के कई सामजिक संगठनों और रामलीला कमेटियां रावण दहन से पूर्व आतंवाद रूपी रावण का भी दहन करेंगी। पुतलों में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को दशानन दिखाया गया। उनके दस चहरों में लश्कर और हिज्बुल के आतंकी सरगनाओं हाफिज सईद और सैयद सलाउद्दीन, अजहर मसूद के साथ साथ चीन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति शी जिनपिंग दर्शाया गया।