नवाजुद्दीन सिद्दकी के रोड शो में अाचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 11:29 AM (IST)

मुज़फ्फरनगरः यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 22 नवंबर यानि बुधवार को हो गए। वहीं दूसरे चरण के मतदान 26 नवंबर को होंगे। जिसके चलते सपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी सबा सिद्दीकी के चुनाव प्रचार पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है।

बता दें कि निकाय चुनाव में प्रचार को लेकर जिले की बुढ़ाना नगर पंचायत में सपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी सबा सिद्दीकी के चुनाव प्रचार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोड शो निकाला गया।

इस रोड शो में जमकर अाचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई थीं। इस दौरान सबा सिद्दीकी के समर्थकों के साथ पुलिस की तनातनी भी हुई थी। इस बाबत एसडीएम बुढ़ाना कुमार भूपेंदर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोड शो की तो अनुमति थी, लेकिन रोड शो में जो आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है। उसमें तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि रोड शो में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल और रोड शो में शामिल मोटरसाइकिल सवार लोगों को पर्चियां देकर तेल डालने जैसी बातें भी सामने आई हैं।