पुनीत सागर अभियान: NCC कैडेटों ने कुड़िया घाट पर गोमती को दिलायी प्रदूषण से निजात

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 02:27 PM (IST)

लखनऊ: पुनीत सागर अभियान के तहत 63 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ ने गोमती नदी के कुड़िया घाट में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता एवं सफाई के लिए जागरूक किया गया।       

यह अभियान 63 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पुरी के दिशा निर्देशन में रविवार को संचालित किया गया। इस स्वच्छता अभियान में एक एनसीसी अधिकारी सहित पांच पीआई स्टाफ और 26 एनसीसी कैडटों ने भाग लिया।      

गौरतलब है कि पुनीत सागर अभियान को एक अप्रैल को पूरे देश में शुरु किया गया है जो पांच अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य समुद्र तटों, पूरे भारत में नदियों व झीलों के तटों की सफाई और एकत्रित प्लास्टिक कचरों का निस्तारण करना है।

Content Writer

Mamta Yadav