NCR की वायु गुणवत्ता हुई‘‘बहुत खराब'''', नोएडा का AQI 338

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 12:39 PM (IST)

नोएडा: चार दिन की राहत के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी की ‘समीर' ऐप के अनुसार, गाजियाबाद का एक्यूआई 372 दर्ज किया गया। जबकि दिल्ली का एक्यूआई 307, नोएडा का 338, ग्रेटर नोएडा का 344, हापुड़ का 145, फरीदाबाद का 294, गुरुग्राम का 281, आगरा का 237, बल्लभ गढ़ का 186, भिवानी का 297 और मेरठ का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। 

Tamanna Bhardwaj