NCZCC ने शुरू की ऑनलाइन प्रतियोगिता, केंद्र से जुड़े 7 राज्यों के प्रतिभागी ले सकते हैं भाग

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 07:58 PM (IST)

प्रयागराज: कोरोना वायरस के मद्देनजर एनसीजेडसीसी (NCZCC) की ओर से कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए लॉकडाउन विषयक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें केंद्र से जुड़े सात राज्यों के प्रतिभागी ऑनलाइन पोस्टर, स्लोगन चित्रकला व कविता प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें चयनित प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

बता दें कि निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए पोस्टर, स्लोगन का विषय लॉकडाउन और हमारा जीवन, कोरोना अदृश्य शत्रु, कोरोना एक महामारी है। कविता का विषय वैश्विक लॉकडाउन में समाज व प्रकृति की पुनरावृत्ति और लॉकडाउन में समाज का योगदान है।

कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए चित्रकला का विषय लॉकडाउन में हमारा जीवन है। प्रविष्टियां 25 मई तक creativenczcc@gmail.com पर भेजनी हैं। अधिक जानकारी के लिए 9580495162 और 7607001856 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Edited By

Umakant yadav