राजग का मकसद गरीबों का उत्थान,विपक्ष मोदी के पतन का अभिलाषी : अनुप्रिया

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 10:20 AM (IST)

लखनऊ: केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्षी दल व्यक्ति विशेष को बदलने के लिए सिद्धांतों और मर्यादाओं को परे रखकर चुनाव मैदान में है जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की बदौलत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए संघर्षरत है।  

पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की विकासपरक योजनाओं के साथ वे सीना तानकर जनता के समक्ष जाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की जरूरतों और परेशानियों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई और उनका ईमानदारी से क्रियान्वयन किया। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त रसोई गैस की व्यवस्था की गई जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए उन्हें मुफ्त आवास एवं सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली के कनेक्शन की व्यवस्था की गयी। आयुष्मान योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली।

इस तरह सरकार ने गरीबों,वंचितों और शोषितों के अलावा किसानों की दुख परेशानी को साझा कर उन्हे हर मुमकिन मदद उपलब्ध कराई।  अपना दल सांसद ने कहा कि दूसरी ओर सत्ता लोलुप विपक्षी नेता तमाम सिद्धांत और मर्यादाओं को ताक में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाने के लिए लामबंद होते रहे। इन सभी नेताओं और दलों का एक लक्ष्य है कि लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे मोदी को हटाया जाए ताकि भ्रष्ट और बेइमानो का राज पुन: बहाल हो सके। 

Ruby