शिक्षा विभाग की करतूत! खेत में पड़े मिले तकरीबन 50 जोड़ी स्कूली बच्चों के जूते

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 04:04 PM (IST)

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए वितरण के लिए आए दर्जनों जूते फेंके जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इस तरह से नौनिहालों के लिए सरकार द्वारा भेजे गए जूतों को फेंकने से यह तो साफ है कि जूते नौनिहालों तक पहुंचे ही नहीं। अधिकारी अपना पल्ला झाड रहें है। खंड शिक्षा अधिकारी से पूंछे जाने पर उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर कर अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया। जिससे यह साफ हो गया कि दाल में कुछ तो काला है। उधर, बीएसए नें मामले में जांच कराए जानें की बात कही है।
PunjabKesari
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला चूडा में नगला खुरू में खेत में जिसमे तकरीबन 50 जोड़ी जूते पड़े मिले थे। जिससे मौके पर भीड़ लग गई थी। यह घटना प्राथमिक विद्यालय नगला चूडा की है। जूते पड़े देखकर ग्रामीण जूते घर उठा ले गए थे। फिलहाल तो यह तय हो गया कि सरकार की व्यवस्था को धरातल पर लाने की जगह उनके ही हुक्मरान धरातल से लगनें में लगे है। जब कोई गोलमाल पकड़ा जाता है तो उनके पास बचने के भी रास्ते खूब निकल आते है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव नें कहा कि जूते फेंकने के मामले में जांच कराई है, यदि कोई दोषी है तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। आख्या आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static