जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की जरूरत, उल्लंघन करने वालों से मतदान अधिकार छीना जाए: गिरिराज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 12:16 PM (IST)

नोएडाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की वकालत करते हुए कहा कि यह विकास और सामाजिक सछ्वावना के लिए बाधा पैदा कर रहा है । उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों से मतदान का अधिकार छीन लिया जाना चाहिए। 

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर इस्तीफा देने की धमकी देते हुए कहा कि वह इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सिंह ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कानून बनाने के लिए समर्थन करने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

Ruby