मशहूर नीलकंठ स्‍वीट शॉप पर इनकम टैक्‍स की रेड

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 02:35 PM (IST)

लखनऊ/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और मुरादाबाद जिले में इनकम टैक्‍स विभाग ने व्‍यापारि‍क संस्‍थानों पर छापेमारी की। इनकम टैक्‍स विभाग को नोटबंदी के बाद इन संस्‍थानों में पैसे की हेराफेरी और टैक्‍स चोरी की सूचना मिली थी। आपको बता दें कि विभाग की छापेमारी की इस टीम में 100 से अधि‍क अफसर और भारी संख्‍या में पुलि‍स बल शामि‍ल है

8 ठिकानों पर एक साथ मारा छापा
जानकारी के अनुसार लखनऊ के जाने माने प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार नीलकंठ में आयकर विभाग के अधिकारियों ने 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। विभाग द्वारा यह छापा घर और कार्यालय के ठिकानों पर मारा गया। इनकम टैक्स विभाग को सूचना मिली थी कि नोटबंदी के बाद मिष्ठान भंडार के मालिक और उनके कर्मचारियों के खाते में करोड़ों रुपए जमा हुए थे ,जिसके चलते आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की।

मुरादाबाद में भी रेड
लखनऊ में रेड करने के अलावा इनकम टैक्स विभाग ने मुरादाबाद में भी एक पीतल कारोबारी के कोहि‍नूर क्राफ्ट फर्म के ऑफि‍स पर छापेमारी की है। वहां भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों से मि‍ली जानकारी के अनुसार पीतल कारोबारी कोहिनूर क्राफ्ट के मालिक इस्तेकार के बेटे की शादी मुंबई में हुई।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें