बीजेपी की इस कद्दावर नेत्री ने दिया इस्तीफा, याेगी पर लगाया गंभीर आराेप

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 03:57 PM (IST)

सहारनपुर(राम कुमार पुंडीर)-बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार व पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर के इस्तीफे से सहारनपुर की राजनीति में हलचल मच गई है। शशिबाला ने इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बाेला है।

उन्हाेंने आराेप लगाया है कि याेगी का अधिकारियों पर कोई कमांड नहीं है। प्रशासनिक ज्ञान नहीं हाेने के चलते अधिकारी उन्हें गुमराह करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं खुद उनके सचिवालय में उन्हें धोखा दिया जा रहा है।

बीजेपी के कद्दावर नेताओं में हाेती थी गिनती
शशिबाला पुंडीर बीजेपी की कद्दावर नेताओं में गिनती होती है। पिछले कई दशक से वह बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करती आ रही थीं। यूपी की 12वीं विधानसभा के लिए देवबंद सीट से उन्होंने चुनाव जीता था।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष काे भेजा इस्तीफा
शशिबाला ने अपने लेटरहेड पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के नाम इस्तीफा दिया है। उन्होंने इसकी वजह भी साफ-साफ बताई है आैर कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकार नहीं चल पा रही है। चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जिले से लेकर सचिवालय तक बिना पैसे के काेई काम नहीं हाे रहे हैं। 

एक भी वादे नहीं हाे रहे पूरे
पूर्व विधायिका ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये गए वादे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। अभी साढ़े तीन साल सरकार को चलना है, सहारनपुर की जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुकी हूँ, लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

 

Ruby