लापरवाहीः ताजमहल की सुरक्षा में लगे 140 में से 109 CCTV कैमरे खराब

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 11:28 AM (IST)

आगराः अति संवेदनशील ताजमहल की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव हरीराम के नेतृत्व में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें ताज के भीतरी हिस्से में 140 में से 109 सीसीटीवी कैमरे खराब मिले जबकि सिर्फ 31 कैमरे ही चालू हैं।

ताजगंज प्रोजेक्ट के तहत ताजमहल की सुरक्षा के लिए इसके 5 सौ मीटर दायरे में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, बूम और बोलार्ड के खराब होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर मंडलायुक्त अनिल कुमार ने पिछले दिनों एडीएम सिटी, एडीए सचिव, सीओ ताज सुरक्षा और उपनिदेशक पर्यटन को इनके अनुरक्षण के लिए निर्देशित किया था। इसी के चलते ताजमहल का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा निरीक्षण के बाद जिस कंपनी ने ये सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, उसको बुलाया गया है। इसके साथ ही जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त  करने का आदेश दिया गया।   

Ruby