लापरवाहीः कोरोना प्रोटोकल तोड़ वैष्णों देवी की यात्रा पर गए 3 पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 08:42 PM (IST)

शामलीः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस को लेकर कई जगहों पर लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। बिना मास्क निकलना, भीड़ जुटाना आदि। मगर उत्तर प्रदेश शामली में कोरोना को लापरवाही की हद ही हो गई। जहां होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना मरीज वैष्णों देवी की यात्रा पर निकल गए। स्वास्थ्य विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के श्रीपाल बिहार कॉलोनी का है। जहां स्कूली छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके माता-पिता की भी जांच हुई। जांच में वे भी संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार को आइसोलेट रहने की सलाह दी। मगर छात्रा के माता-पिता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्रा ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के माता-पिता व उसके ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi