आपूर्ति विभाग की लापरवाही ने 80 साल के बुजुर्ग को बता दिया मृत, पीड़ित ने कहा- साहब मैं जिंदा हूं

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 09:17 PM (IST)

सहारनपुरः कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सहरनपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया। जहां एक मृत व्यक्ति अपना राशन लेने पहुंचा। जिले के तहसील बेहट के ब्लॉक मुजफ्फराबाद के गांव पाजराणा निवासी बुजुर्ग अख्तर को आपूर्ति विभाग ने उसे राशन कार्ड में मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वह जिंदा है, लेकिन आपूर्ति विभाग ने उसे राशन कार्ड में मृत घोषित कर दिया है। जिसके कारण उसे काफी समय से राशन नहीं मिल पा रहा।  लॉकडाउन में उसकी मजदूरी भी नहीं लग पा रही। जिस कारण उसे खाने तक के लाले पड़ रहे हैं। राशन डीलर उसे राशन नहीं देता अनपढ़ होने की वजह से पता नही चला आखिर राशन क्यों नहीं मिल पा रहा। अब पता चला कि आपूर्ति विभाग ने उसे मृत घोषित करते हुए उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया है।

बुजुर्ग ने प्रशासनिक अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व राशन दिलवाए जाने की मांग की है। जहां एक तरफ शहरी क्षेत्र में समाजसेवी संस्थाओं और अन्य लोगों द्वारा खाना वितरित किया जा रहा है, लेकिन गावों  में रहने वाले लोगों की पीड़ा कोई नहीं समझ रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से राशन घोटाले की खबरे आ रही है। जिसको देखते हुए प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद आपूर्ति विभाग से प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है।

 

Author

Moulshree Tripathi