नेहरु की प्रतिमा पर कालिख पोतने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग:मिस्त्री

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 03:09 PM (IST)

बागपत: दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के बडौत कस्बे में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा पर कालिख पोतने का मामला आज राज्यसभा में उठा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि चेहरों पर काली पट्टी बांधे पर कुछ लोगों ने पंडित नेहरु की प्रतिमा पर कालिख पोत डाली। इसकी शिकायत उत्तरप्रदेश पुलिस को दी गई है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित थे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।