गलत अॉपरेशन के बाद नवजात की मौत, महिला का पेशाब बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 11:48 AM (IST)

लखनऊः लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के महिला विभाग के डॉक्टरों की एक और लापरवाही सामने आई है। जहां पीड़ित महिला का आरोप है कि गलत ऑपरेशन की वजह से उसे 10 दिन से पेशाब ही नहीं हुआ और डिलवरी के बाद बच्चे की भी मौत हो गई। परिजनों ने जब इस समस्या का कारण जानना चाहा तो डॉक्टरों ने डांट फटकार कर भगा दिया।

दरअसल, सीतापुर के महमूदाबाद से आए मोहम्मद इस्लाम अपनी पत्नी काज़िमा खातून को डिलीवरी के लिए 11 नवंबर को लोहिया अस्पताल के महिला विभाग लाया था। डिलीवरी के बाद काज़िमा को बेटी हुई लेकिन उसकी मौत हो गई। एक ओर बच्चे की मौत के दुःख से परिवार उबर पाता कि पता चला महिला को पेशाब ही नहीं हो रहा।

डॉक्टरों का रवैया बेहद संवेदनहीन होने के चलते 10 दिन बीत जाने के बाद भी महिला की वही स्थिति है और लोहिया अस्पताल की महिला डॉक्टरों का वही रवैया। प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाहियां करने से बाज नहीं आ रहा है।