भारत से सटी नेपाल सीमा 15 दिसंबर तक सील, सरकार के तय स्थान से पा सकेंगे प्रवेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 01:52 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: कोरोना की महामारी के मद्देनजर नेपाल सरकार ने भारतीय क्षेत्र से लगी अपनी अंतररष्ट्रीय सीमा को आगामी 15 दिसंबर तक के लिए सील कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि देश की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पिछले 7 महीने से कोरोना वायरस की महामारी के चलते सील की गई थी जिसे 15 नवंबर से खोलने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी।

अब सीमा सील की अवधि आगामी 1 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने कहा कि इस दौरान नेपाल से आने वाले नेपाली नागरिक सरकार द्वारा तय स्थान से प्रवेश पा सकेंगे।

 

Umakant yadav