नेपाल बॉर्डर से नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, IB की पूछताछ जारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 05:18 PM (IST)

महाराजगंजः उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो भारत से नेपाल जाने की फिराक में था। फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति से आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

फर्जी तरीके से नेपाल जाने की थी योजना
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया विदेशी नागरिक नीदरलैंड का रहने वाला है। जिसका नाम मिगुएल कारलो है। इस युवक के पास से फर्जी पासपोर्ट और वीजा बरामद हुआ है। 2 अगस्त को यह विदेशी युवक देश की राजधानी दिल्ली आया था। उसके बाद कई शहरों में रहने के बाद वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे नेपाल जाने की योजना में था तभी इसे सीमा पर तैनात आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
वहीं पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास भारत में रहने का वीजा नहीं है। जिस देश से आया है उस देश का डिपार्चर स्टैंप भी नहीं है। वह अवैध रूप से भारत में रहते हुए नेपाल निकल जाना चाहता था। इस विदेशी नागरिक के खिलाफ सोनौली थाने में धोखाधड़ी और विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।