बारिश के कारण नेपाल की पहाड़ी नदियां उफान पर, UP के सैकड़ों गांव हुए जलमग्न

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 03:51 PM (IST)

महाराजगंजः भारत-नेपाल की पहाड़ी इलाकों में लगातार रुक रुक हो रही बारिश की वजह से नेपाल की नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से भारत नेपाल इंडो सीमा से सटे यूपी के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गया है और बढ़ में लोग फंसे हुए हैं। नेपाल की पहाड़ी में बारिश होने की वजह से भारत के सीमाई इलाकों में बढ़ आ गया है।

बता दें कि भारत में नेपाल की नदियों की दर्जन भर शाखाएं भारतीय सीमा में प्रवेश करती हैं, जिसमें से एक नदी भारत में प्रवेश करने के बाद नाला नाम दे दिया जाता है। जिसे महाव नाला कहा जाता है, जो लगातार बारिश की वजह से 4 जगहों से टूट गया। जिसकी वजह से सैकडों गांव डुब चुके हैं। जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। लोगों का जहां बारिश की वजह से जीना मुश्किल हो गया है।

वहीं चार जगहों से टूट महाव ने घर खेत सहित दैनिक जीवन को प्रभावित किया है। अब बाढ़ में सैकड़ों गांव डूब चुके हैं। महराजगंज डीएम उज्ज्वल सिंह ने तत्काल दौरा कर बांध और बाढ़ की हालत जाना है तो वहीं मीडिया से रूबरू होकर बाढ़ से सम्बंधित मामले में जिला प्रशासन की तैयारियों का पक्ष भी रखा है।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj