तो इसलिए माकपा नेता की भांजे ने कर दी बेरहमी से हत्या

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 11:55 AM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कामरेड छवि मोहन शुक्ला की संपत्ति विवाद के चलते धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश किसान सभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने कामरेड शुक्ला (35) की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि कामरेड अपनी बहन के यहां पड़ोसी जिले आगरा के चित्रहाट इलाके के कचौराघाट गांव गए हुए थे। जहां पर बुधवार शाम उनके भांजे ने कुल्हाड़ी मारकर उनकी निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।

बताया गया है कि शुक्ला के पिता रमेश चंद्र शुक्ला की 2 शादियां हुई थीं। पहली शादी से पैदा हुई 3 बेटियों के नाम रमेश चंद्र शुक्ला ने जमीन की वसीयत काफी समय पहले कर दी थी, लेकिन छवि मोहन के दखल के बाद वह वसीयत रद्द कर दी गई। इसी जमीन को छवि मोहन शुक्ला ने करीब 1.5 करोड़ रुपए से अधिक में बेच दिया था।