Mulayam Singh Yadav Death: वही शहर है और वही अस्पताल है... पत्नी की निधन के 93 दिन बाद नेताजी ने भी ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 12:04 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया है, वह 82 वर्ष के थे।  खास बात यह है कि यह वही शहर है और वही अस्पताल है, जहां आज से ठीक 93 दिन पहले मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता ने भी अपनी आखिरी सांस ली थी। वह मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थीं और बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं। 

बता दें कि नेताजी का पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ में पार्टी ऑफिस और विधान सभा रखा जायेगा। उसके बाद लखनऊ से उनके पार्थिव शरीर को सैफई लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल मेंदाता में नेता जी को अंतिम विदाई देने के लिए बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे है। 

ऐसे में यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया गया है। इस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।'' मुलायम सिंह यादव को पिछली दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है।

पीएम मोदी ने भी नेता जी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
 

Content Writer

Imran