प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय की 3 मंजिला इमारत में आग लगने से नेटवर्क ठप्प

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 11:42 AM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय की 3 मंजिला इमारत में आग लगने से उपकरण जल जाने से नेटवर्क ठप्प हो गया, जिससे आवश्यक सेवाएं बंद हो गई।

विभाग के टी डी एम डी पी शर्मा ने बताया कि शनिवार को लगी आग से एक्सचेंज का ट्रांसमिशन एवं स्विच रूम पूरी तरह जल गया। एक्सचेंज के दाेबारा चालू होने में हफ्ते से 10 दिन का समय लग सकता है और जब तक नुकसान का पूरा आंकलन नहीं हो जाता तब तक साफ तौर पर कुछ कहना संभव नही है। आग बुझाने के दौरान 3 फायर कर्मी सहित 4 लोग घायल हो गए थे। आग के कारण क्षेत्र के 2 लाख मोबाइल फोन बंद हो गए है और सरकारी सीयूजीजी नंबरों से सम्पर्क टूट गया है।

उन्होंने बताया कि नेटवर्क गायब होने से कई बैंक एवं सरकारी दफ्तरों का कामकाज बंद गया है। कम्प्टूर के सर्वर फेल हो जाने से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ है।  
 

Deepika Rajput