सावधान! मेरठ में 5 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि, देश में संक्रमितों की संख्या 42

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 02:22 PM (IST)

मेरठ: देश में जहां एक फरफ कोरोना से निपटने के लिए डॉक्टरों ,वैज्ञानिकों, ने ऑक्सफ़ोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की को-वैक्सीन बनाई और इसको इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी। तो वहीं उत्तर प्रदेश में के मेरठ जिले में 5 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है जिससे लोगों में एक बार फिर संक्रमण को लेकर डर का माहौल पैदा हो गया है।

बता दें कि मेरठ जनपद के संत विहार मोहल्ले की रहने वाली ढाई साल की बच्ची के माता-पिता और बलवंत नगर में रहने वाले बच्ची के फूफा व 15 वर्षीय रिश्तेदार में नये स्ट्रेन पुष्टि हुई है। वहीं अब देश में नये स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। बताया जा रहा है कि जो लोग अभी हाल ही में ब्रिटेन से लौटे है उनमें से 8 यात्रियों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। स्वस्थ्य विभाग ब्रिटेन से आए लोगों से संपर्क कर उनकी जांच करने जुटा हुआ है जिससे नये संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

Ramkesh