राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ाएगी नई शिक्षा नीति: डॉ़ डीआर सिंह

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 08:46 AM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी आर सिंह ने नयी शिक्षा नीति 2020 को छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना बढ़ाने वाली बताया है।

दुनिया में छात्रों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ‘‘नयी शिक्षा नीति'' विषय पर रविवार को आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने कहा कि इस शिक्षा प्रणाली से मूल्यांकन पद्धति में 360 डिग्री परिवर्तन आएगा।

उन्होंने कहा कि छात्रों के मानसिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास को प्राथमिक शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही मातृभाषा की स्वतंत्रता और नवाचार के प्रति उनकी रूचि को प्रेरित किया जाएगा। नयी शिक्षा नीति 2020 को छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना बढ़ाने वाली बताया है। 

 

 

 

 

Author

Moulshree Tripathi