मायावती ने CM योगी को दी बधाई, कहा- नई सरकार संवैधानिक मूल्यों के साथ करे कार्य

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 12:29 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण बहुमत दिलाने वाले योगी आदित्‍यनाथ ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं इसे लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा गठबंधन और सीएम योगी को बधाई दी है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमे उम्मीद है कि भाजपा और गठबंधन की सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ करेगी।
 

बता दें कि राजधानी लखनऊ में शहीद पथ के निकट स्थित ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम  में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 49 वर्षीय योगी आदित्यनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।  शपथ लेने वालों में दो उपमुख्यमंत्रियों समेत 18 कैबिनेट मंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार के 14 राज्य मंत्री और 20 राज्य मंत्री शामिल रहें।  वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, सरथ ग्रहण में मौजूद रहें। 

 

Content Writer

Ramkesh