शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस: UP में अब खुलकर इंजॉय कर सकेंगे वैवाहिक कार्यक्रम, हटी पाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 06:32 PM (IST)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) पर प्रभावी नियंत्रण पाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने खुले क्षेत्र में सम्पन्न होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में अतिथियों की संख्या को लेकर आंशिक पाबंदी को हटा लिया है। जिसके बाद खुले क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए क्षेत्रफल के हिसाब से मेहमान आमंत्रित किए जा सकते है।
PunjabKesari
गृह विभाग के आधिकारिक ट्विटर से इस आशय की सूचना दी गई है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन ने शादी समारोह व अन्य आयोजनों को खुले स्थान पर क्षेत्रफल के अनुसार अनुमति प्रदान की है। इसके साथ ही हर जगह पर साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य किया गया है। इस दौरान प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या  177 रह गई है। 10 करोड़ 39 लाख 55 हजार वैक्सीन लगाकर उत्तर प्रदेश कोविड टीकाकरण में भी देश में प्रथम स्थान पर है। सूबे के 31 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static