डिप्टी CMO वाई एस सचान की संदिग्ध मौत में नया मोड, CBI की स्पेशल कोर्ट ने मौत को बताया हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 02:47 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सरकार में हुए  NRHM घोटालों के मामले में जेल में बंद डिप्टी CMO वाई एस सचान की संदिग्ध मौत की जांच कर रही सीबीआई ने मौत को आत्महत्या करार दिया था। डॉक्टर सचान की पत्नी मालती सचान मामले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सीबीआई की विशेष आदालात ने मौत को हत्या बताया है। अदालतकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), आईजी के साथ ही तत्कालीन जेल अधिकारियों को तलब किया है। बता दें कि 26 जून 2011 को लखनऊ के गोसाईगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में जांच कर रही सीबीआई ने 27 सितंबर 2012 को सीबीआई ने मौत को आत्महत्या बताया था। पीड़ित पत्नी ने सीबीआई की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट  में चुनौती दी थी। जिसे लेकर कोर्ट ने जेल अधिकारी और अन्य को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। 

बता दें कि 22 जून 2011 को डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान की लखनऊ की जिला जेल में  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में  गोसाईगंज थाने में 26 जून 2011 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जब मामले में हंगामा मचा तो प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 14 जुलाई 2011 को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने 27 सितंबर 2012 को डॉक्टर सचान की मौत को आत्महत्या बताते हुए मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी लेकिन मृतक डॉक्टर सचान की पत्नी मालती सचान ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने लखनऊ जेल के तत्कालीन जेलर बीएस मुकुंद, डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह, बंदी रक्षक बाबू राम दुबे और पहिंद्र सिंह को भी आरोपी के रूप में अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। 

Content Writer

Ramkesh