यूपी में 1 मार्च से वैक्सीनेशन की नई व्यवस्था लागू, लक्षित लोगों को एक दिन पूर्व सूचित कर लगेगी कोरोना की डोज

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 08:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 537 लोगों की कोरोना जांच की गई । अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आज यहां कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,17,537 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,11,71,541 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 78 नये मामले आये हैं। 

प्रदेश में कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत अब 98.20 हो गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 115 तथा अब तक 5,92,556 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,630 क्षेत्रों में 5,11,880 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,81,049 घरों के 15,28,64,993 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। 

उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है तथा टेस्ट के उपरान्त कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन भी करवाया जा रहा है। प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से 18.39 करोड़ व्यक्तियों से सम्पर्क कर कोविड संक्रमण की जानकारी ली गयी है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। 1 मार्च से वैक्सीनेशन की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। वैक्सीन के लिए लक्षित लोगों को एक दिन पूर्व ही सूचित करने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये हैं, जिससे कि सम्बंधित कर्मी समय से पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सके।

Content Writer

Ramkesh