यूपीः जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम, ये भी जान लें कितनी हुई बढ़ोतरी...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 01:47 PM (IST)

लखनऊः भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों की नई लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पेट्रोल, डीजल के मूल्य में कोई खास बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसमें तेल कंपनियों ने लोगों को राहत देने के लिए कोई खास बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली सी बढ़ोतरी जरूर की थी।

बता दें कि कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं वाराणसी, कानपुर आगरा समेत अन्य बड़ों शहरों में भी दाम स्थिर हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.55 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 89.74 रुपये है।

जाने यूपी के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या है दाम
वाराणसी में पेट्रोल 99.36 और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर है। वहीं आगरा में पेट्रोल 96.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है। कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.77 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर तय की गई है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj