यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए नया नियम लागू; नकल करते पकड़े जाने पर चिट मिला तो एग्जाम से नहीं होंगे बाहर, जानें क्या होगी सजा

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 04:15 PM (IST)

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई थी। इस साल यूपी बोर्ड पेपर लीक व नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती जा रही है। इसी के साथ एक नया नियम भी लागू किया गया है। दरअसल, अब परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए अगर कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाएगा तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। वह पूरी परीक्षा दे सकेगा। इस मामले की जांच की जाएगी और अगर परीक्षार्थी निर्दोष साबित होगा तो उसकी परीक्षा का नतीजा भी घोषित किया जाएगा। अब यह नया नियम लागू किया गया है।

PunjabKesari
इस बारे में जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव विनोद कुमार राय ने बताया कि कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थी को दंडित नहीं कर सकते हैं। परिषद द्वारा जारी निर्देशानुसार अनुचित सामग्री व उसकी कॉपी लेकर दूसरी कॉपी देकर उससे परीक्षा दिलाई जाएगी। क्षेत्रीय कार्यालय को मिले अनुचित सामग्री व कॉपी की जांच की जाएगी। अगर परीक्षार्थी उस अनुचित सामग्री से कॉपी में लिखा नहीं मिलता है तो उसका परिणाम घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के लिए BJP की नई रणनीति; आज शुरू करेगी 'लाभार्थी संपर्क अभियान', घर-घर जाकर लगाए जाएंगे 'मोदी की गारंटी' के स्टीकर
उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 'लाभार्थी संपर्क अभियान' की शुरुआत करेगी। इस अभियान के तहत बीजेपी के नेता और मंत्री घर-घर जाकर जनता से संपर्क करेंगे और 'मोदी की गारंटी' के स्टीकर लगाएंगे। इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के नेताओं और योगी सरकार के मंत्रियों को दी गई है। सभी नेता और मंत्री मोदी सरकार और योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने राज्‍य सरकार की सेवाओं में चयनित 1,782 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- अब युवाओं को राज्य में ही मिलेगी नौकरी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static